उदयपुर, 1 अगस्त(ब्यूरो)। पति—पत्नी और मां और बच्चों का रिश्ता बेहद ही अटूट होता है लेकिन उदयपुर शहर में एक विवाहिता ने दोनों ही रिश्तों में कड़वाहट ला दी। विवाहिता ने अपने पति ही नहीं, बल्कि विवाहिता बेटे को उसकी पत्नी और तीन पोतियों के साथ घर से निकाल दिया। पीड़ित पति अपने बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पुलिस अधीक्षक के समक्ष गुहार लगाने पहुंचा। बताया गया कि मामला यूनिवरसिटी रोड स्थित सरस्वती हॉस्पिटल के समीप क्षेत्र का है। यहां के रामचंद्र साहू अपने बेटे कमलेश, पुत्रवधू तथा तीन पोतियों के अलावा बेटियों के साथ पुलिस अधीक्षक भुवन—भूषण यादव के समक्ष परिवाद लेकर पहुंचे। सभी ने रो—रोकर बताया कि उन्हें किस तरह उन्हीं के घर से निकाल दिया गया।
रामचंद साहू ने बताया कि उन्होंने किस तरह अपनी कमाई से अपनी पत्नी राधा देवी के नाम भूखंड खरीदा तथा उनके बेटे कमलेश के साथ मिलकर वहां मकान बनाया। इसके लिए बेटे ने अपने परिचित लोगों से पैसे भी उधार लिए थे और आज तक वह चुका रहा है। जबकि उनकी पत्नी ने विवाहित बेटे को पुत्रवधू पूर्णिमा साहूल और तीन बेटियों के साथ मिलकर उन्हें भी घर से बाहर निकाल दिया। यहां तक उसने समाचार पत्र में नोटिस देकर उन्हें संपत्ति से बेदखल कर दिया। अपनी मेहनत की कमाई से बनाए मकान में रहने की बजाय वह किराए के कमरे लेकर रह रहे हैं।
रामचंद्र साहू की दोनों विवाहित बेटियां भी उनके साथ पहुंची तथा पुलिस अधीक्षक को बताया कि उनकी मां ने बहकावे में आकर ऐसा कदम उठाया। वे कहती हैं कि वह अपने पिता तथा भाई का हक दिलाकर रहेंगी। पुलिस अधीक्षक यादव ने इस मामले की जांच का आश्वासन दिया।