मिनी बस ने कार को टक्कर मारी एक की मौत चौदह घायल
पाली 27 नवम्बर ओम वैष्णव रविवार देर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के जाखानगर में रविवार देर रात को राजमार्ग 162 पर बारातियों से भरी एक मिनी बस ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार गुजरात निवासी एक युवक की मौत हो गई। वहीं दोनों वाहनों में सवार 14 जने घायल हो गए जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है । कार में सवार सभी लोग सुजानगढ से गुजरात जा रहे थे । वही मिनी बस बाली के बेड़ा गाँव से पिपाड जा रही थी । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ गुजरात के गांधीधाम निवासी साहिल प्रजापति पुत्र प्रवीणभाई अपने दोस्तों के साथ शादी में शामिल होकर वापस कार से गांधीधाम जा रहा था।वही दूसरी ओर बेड़ा में एक शादी समारोह में भाग लेकर एक सवारियों से भरी मिनी बस पोमावा पुलिया से गलत दिशा से होकर एनएच -162 पर सांडेराव साइड जाने लगी।जाखानगर के पास स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के सामने गलत दिशा में चल रही मिनी बस ड्राइवर ने सामने से आ रही कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक दूल्हे के भाई के दोस्त गांधीधाम निवासी साहिल प्रजापति पुत्र प्रवीणभाई की मौत हो गई। वहीं, मिनी बस में सवार 10 व कार में सवार चारों लोग भी घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंच पुलिस ने सभी घायलों को सुमेरपुर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया । जहां चार जनो की हालत गंभीर बताई जा रही है ।इस मामले में सुजानगढ़ निवासी भीमराज जोशी ने थाने में मिनी बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर janch jari
पाली 27 नवम्बर ओम वैष्णव शहर के आदर्श नगर में रहने वाले डॉक्टर वैभव भंडारी अब प्रोफ़ेसर यशवतं राव केलकर युवा पुरस्कार 2023 से सम्मानित होंगे। आगामी 10 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में उन्हें इस पुरस्कार से नवाज़ा जायेगा । भंडारी को दिव्यांगों के जीवनस्तर को बेहतर और आत्मविश्वास युक्त बनाने के लिए उनकी और से किए गए सराहनीय कार्यों को लेकर उन्हें ये सम्मान दिया जा रहा हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रोफेसर यशवतं राव केलकर युवा पुरस्कार 2023 69 राष्ट्रीय अधिवेशन 10 दिसम्बर को दिल्ली में आयोजित हो रहा हैं। जिसमें पाली के डॉ वैभव भंडारी को सम्मानित किया जाएगा । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रति वर्ष राष्ट्रीय अधिवेशन में यशवंत केलकर पुरस्कार दिया जाता है। यह पुरस्कार प्रति वर्ष देश भर में से एक युवा को चयनित करके सामाजिक क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है। पुरस्कार में स्मृति चिह्न, प्रशष्टि पत्र और एक लाख रूपये की राशि भेट की जाती हैं। इस वर्ष अमृत महोत्सव के वर्ष के चलते देश के 3 युवा को युवा पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा हैं।बता दे की पाली के डॉक्टर वैभव भंडारी दिल्ली में 9 दिसम्बर को हेलन केलर पुरस्कार से भी सम्मानित हो रहे हैं।भंडारी इच्छा मृत्यु पर लिविंग विल बनाने वाले राजस्थान के पहले व्यक्ति है ।इसके साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन लागु करवाया जिससे बसों में व्हीलचेयर के लिए जगह आरक्षित रखी जाये। संस्थाओ के नामों में विकंलाग की जगह दिव्यांग शब्द के लिए लिखने के आदेश जारी कराया। राेडवेज में दिव्यागों को बुकिंग खिड़की से सीट आवंटित करने आदेश जारी कराया। सिलिकोसिस के मरीजों के लिए हर जिले में हर माह शिविर का लगाने का आदेश मानवाधिकार आयोग से परिवाद में कराया।दिव्यांगजनों को प्रदत्त अधिकारों पर 5 वर्ष तक शोध के उपरांत पीएचडी की। निर्वाचन आयोग से बोद्धिक दिव्यांगता को मतदाता के रूप सम्मिलित करने के लिए पृथक रूप संपूर्ण देश आदेश जारी करवाए ।