Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने ऑटो एक्सपो 2023 में अल्ट्रोज हैचबैक का अब तक का सबसे स्पोर्टी वर्जन Altroz Racer (अल्ट्रोज रेसर) प्रदर्शित किया। Tata Altroz Racer (टाटा अल्ट्रोज रेसर) स्टाइलिंग में बदलाव और एक नई इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड के साथ आती है। अल्ट्रोज रेसर में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव इसका नया 10.25-इंच टचस्क्रीन, एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक सनरूफ है। यह मूल रूप से अब तक की सबसे पावरफुल अल्ट्रोज है।
Tata Altroz Racer का लुक और डिजाइन
अल्ट्रोज रेसर का लुक और एक्सटीरिय स्टाइल रेगुलर अल्ट्रोज के जैसा ही है। जो चीज इसे अलग बनाती है वह यह है कि इसमें वॉयस असिस्ट के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सनरूफ जैसा फीचर मिलता है, जो किसी भी Altroz वैरिएंट में पहली बार दिया गया है।
कार के फ्रंट लुक की बात करें तो, जहां रेगुलर अल्ट्रोज को इसकी चौड़ाई में क्रोम बार मिलता है, अल्ट्रोज रेसर को एक ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट मिलता है। यहां तक कि हेडलाइट्स को भी ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट मिलता है। इसमें ब्लैक्ड-आउट रूफ और ट्विन व्हाइट रेसिंग स्ट्राइप्स के साथ बोनट के साथ-साथ फ्रंट फेंडर्स पर रेसर बैज भी हैं।
पीछे की तरफ, Altroz में शार्क फिन एंटीना के साथ एक ज्यादा स्पष्ट रियर स्पॉइलर भी मिलता है। इसके अलावा, अलॉय व्हील्स का डिजाइन स्टैंडर्ड अल्ट्रोज के जैसा ही है, रेसर में ऑल-ब्लैक फिनिश मिलता है। Tata Altroz Racer का इंटीरियर और फीचर्स
टाटा अल्ट्रोज रेसर में रेड कंट्रास्ट स्टिचिंग, रेड और व्हाइट स्ट्राइप्स के साथ नई ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री और हेड रेस्ट्रेंट पर रेसर एम्बॉसिंग दी गई है। अल्ट्रोज रेसर को नए सॉफ्टवेयर के साथ एक नई 10.25-इंच टचस्क्रीन यूनिट मिलती है।
2023-01-13