फाइनैंस की किश्त चुकाए बिना पिकअप बेचने के मामले में ऑटो डीलर गिरफ्तार

Share:-

श्रीगंगानगर,11 अक्टूबर : लालगढ़ जाटान थाना पुलिस ने फाइनेंस की किश्तें चुकाए बिना पिकअप वाहन आगे बेच देने के एक मामले में ऑटो डीलर को गिरफ्तार किया है।जांच अधिकारी गणेशगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि पंजाब के निकटवर्ती अबोहर उप मंडल के गांव कुलार निवासी रोहताश खाती (32)को गिरफ्तार किया गया है। वह गाड़ियों की सेल परचेज का काम करता है।

अदालत में पेश करने पर वाहन का पता लगाने के लिए उसका रिमांड मिला है। इस मामले में एक अन्य आरोपी संजय निवासी रेवाड़ी (हरियाणा) की पुलिस को तलाश है। जांच अधिकारी ने बताया कि चक 44-एल.एल.डब्ल्यू. निवासी सुधीर शर्मा ने लगभग चार महीने पहले पिकअप वाहन फाइनैंस की किश्तें चुकाए का बिना आगे बेच देने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज करवाया था।

सुधीर शर्मा ने फाइनैंस पर पिकअप वाहन खरीदा था। उससे संजय ने पिकअप इस शर्त पर खरीद की कि वह बकाया फाइनैंस की किश्तें अदा करेगा। इस खरीद-बेचान में रोहताश खाती गवाह था। जांच अधिकारी के अनुसार संजय ने वाहन फाइनैंस की किश्तें चुकाई बिना आगे बेच दिया। जिसने वाहन खरीद, उसने भी किश्तें अदा नहीं कीं। फाइनैंस की यह गाड़ी लगभग 3 महीने पहले उत्तर प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी करते हुए पकड़ी गई। इसके एक-दो दिन बाद ही सुधीर शर्मा ने मुकद्दमा दर्ज करवा दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि रोहताश का कहना है कि उसे नहीं पता कि संजय ने वाहन किसको और कब बेच दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *