जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना में एक युवक के खिलाफ पत्नी के साथ मारपीट कर फिनायल पिलाकर मारने के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि उसने अपनी पत्नी का गल भी घोंटा। घायल महिला को एमजीएच में भर्ती करवाया गया है। उसके भाई ने अपने बहनोई के खिलाफ रिपोर्ट दी है।
पुलिस ने बताया कि रूपनगर महामंदिर निवासी नरेश राज जैन ने रिपोर्ट दी है। इसमें पुलिस को बताया कि उसकी बहन की शादी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 11 में रहने वाले मुकेश जैन के साथ हो रखी है। उसके दो बच्चें भी है, जिसमें एक लडक़ा और दूसरी लडक़ी है। गत 19 अक्टूबर की रात को उसके बहनोई मुकेश ने उसकी बहन की चुन्नी से गला घोंटने के साथ जबरन फिनायल पिला दिया। बच्चे व अन्य लोग उसे एक निजी अस्पताल ले गए जहां से एमजीएच रैफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामला हत्या प्रयास में दर्ज किया गया है, महिला का एमजीएच में उपचार जारी है।
2023-10-21