सहकारी समिति के मैनेजर पर हमले के चार आरोपी गिरफ्तार

Share:-

धरपकड़ के दौरान गडरिया गैंग के बदमाश का पांव टूटा
जोधपुर। आपसी रंजिश के चलते जिले के खारिया खंगार से छापला रोड पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के मैनेजर पर जानलेवा हमला कर दोनों हाथ व एक पांव फ्रैक्चर करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में एक युवक गडरिया गैंग से जुड़ा है और धरपकड़ के दौरान नीचे गिरने से उसका पांव टूट गया।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि छापला गांव निवासी मांगीलाल कासनिया पर गत पांच अगस्त की सुबह खारिया खंगार से छापला गांव रोड पर बोलेरो कैम्पर में सवार चार-पांच लोगों ने लाठी-डण्डों से जानलेवा हमला कर दिया था जिससे उनके दोनों हाथ व एक पांव फ्रैैक्चर हो गए थे।

दो लोगों पर हमला करवाने का अंदेशा जताते हुए अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया था। बोरूंदा थानाधिकारी नरपतदान व डीएसटी प्रभारी एसआइ लाखाराम के नेतृत्व में पुलिस ने तलाश शुरू की और संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद भोपलागढ़ थानान्तर्गत कुड़ी गांव निवासी सुगनाराम जाट, धोरू गांव निवासी नवनीत माली, असावरी गांव में कुम्हारों का बास निवासी मुकेश प्रजापत और महामंदिर में बेरिया का मोहल्ला निवासी प्रखरसिंह को गिरफ्तार किया। चारों को बापर्दा रखा गया है और जेल में शिनाख्त परेड कराई जाएगी।

आरोपी प्रखरसिंह गडरिया गिरोह से जुड़ा बदमाश है। पुलिस के दबिश देने के दौरान बचने के लिए वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो वह गड्डों में गिर गया और उसका एक पांव फ्रैक्चर हो गया। उसे बोरूंदा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका प्लास्टर करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *