RPSC आयोजित ATP एग्जाम 16 JUNE को:अजमेर मुख्यालय पर ही बनाए गए सेन्टर

Share:-

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सहायक नगर नियोजक (नगर नियोजन विभाग) परीक्षा-2022 का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय पर 16 जून 2023 को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक किया जाएगा। इसके प्रवेश-पत्र पहले ही जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट और SSO पोर्टल के माध्यम से अपना एडमिट-कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

संयुक्त सचिव आशतोष गुप्ता ने कहा कि अभ्यर्थी समय रहते प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लें। RPSC की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से एप्लीकेशन नंबर और बर्थ डेट के आधार पर प्रवेश-पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके अलावा SSO पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ जारी किए आवश्यक निर्देशों का अवलोकन जरूर कर लें।

गुप्ता ने बताया कि आयोग द्वारा जारी निर्देशों में परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच और दस्तावेजों की पहचान के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय पहले ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना होगा। देरी से आने पर जांच में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं।

पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर लाना होगा मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट)

अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र या मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर प्रवेश दिया जा सकता है। मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी।

एक ही पेपर दो पार्ट में होगा

परीक्षा में बैठ रहे अभ्यर्थियों को कंसर्न सब्जेक्ट के साथ राजस्थान की कला संस्कृति और यहां के संत-महात्माओं की भी जानकारी रखनी होगी। इनसे संबंधित भी प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में एक ही पेपर होगा, जो दो भागों विभक्त होगा। पहले भाग में ही 40 अंक के प्रश्न होंगे। प्रतियोगी परीक्षा विशेषज्ञ के अनुसार यह पेपर 150 अंकों का होगा। इसमें 40 अंक के प्रश्न पहले पार्ट में आएंगे। इस पार्ट में राजस्थान के प्राचीन, मध्य और आधुनिक काल से संबंधित प्रश्नों को जगह दी जाएगी।

19वीं सदी में सामाजिक व राजनीतिक जागरुकता के कारण, आदिवासी आंदोलन 20वीं सदी में राजनीतिक संघर्ष, राजस्थान की दृश्य कला, राजस्थान के किलों व मंदिरों का स्थापत्य, लोक संगीत और लोक नृत्य, संगीत वाद्य, राजस्थान के लोक नाटकों के बारे में जानकारी परखी जाएगीइसी हिस्से में राजस्थान का भूगोल, प्राकृतिक संसाधन और सामाजिक आर्थिक विकास को लेकर प्रश्न आएंगे। इसमें अन्य बिंदुओं के अलावा मेजर व माइनर खनिजों के भंडारण के साथ ही मैटलिक एंड नॉन मेटालिक, वनस्पति तेल, एग्रो फूड पार्क सहित विभिन्न बिंदुओं पर प्रश्न पूछे जाएंगे।

राजस्थान और भारत में करंट इश्यूज एवं घटनाओं विशेषकर महत्वपूर्ण व्यक्तियों, स्थानों, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगठन जैसे बीआईएस, आईसीएमआर, आईसीएआर, काउंसिल फॉर सोशल वेलफेयर, एपीईडीए आदि के बारे में और राजस्थान के विकास के लिए जारी की गई नई व पुरानी स्कीमों पर सवाल होंगे। ऐसे में अभ्यर्थी को करंट अफेयर्स पर भी पूरा फोकस रखना होगा।

कोरोना संक्रमित के लिए अलग इंतजाम

आयोग द्वारा कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा की अलग से व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को परीक्षा दिनांक से एक दिन पूर्व सायं 4 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट मय अन्य दस्तावेज examplanning.rpsc@ra jasthan.gov.in पर ई-मेल एवं दूरभाष नंबर 0145-2635255 पर सूचित करना आवश्यक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *