पुलिस थाने के समीप आरोपी सीताराम मीणा के द्वारा किए गए अतिक्रमण ध्वस्त

Share:-

हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा की मौत के बाद आया बुलडोजर

पक्की दुकानें व मकान को बुलडोजर के माध्यम से तोड़ने का काम शुरू

हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा के परिजन भी अवैध अतिक्रमण हटाने की कर रहे थे मांग

सरकारी जमीन पर सीताराम मीणा ने किया हुआ था अवैध रूप से अतिक्रमण

बुलडोजर कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद,

दौसा, 10 अगस्त (संतोष तिवाड़ी): हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा की मौत के करीब 40 घंटे बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ हैम परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और आरोपी सीताराम मीणा के द्वारा किए गए अवैध कब्जों को ध्वस्त करने की मांग को लेकर मेहंदीपुर बालाजी थाने के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इधर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। दौसा पुलिस के पांच थाना अधिकारियों की अलग-अलग टीम में अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही हैं वहीं पुलिस और प्रशासन ने मेहंदीपुर बालाजी थाने के बाहर धरना दे रहे हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा की परिजनों की एक डिमांड को पूरा कर दिया है आरोपी सीताराम मीणा के द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए बुलडोजर बुला लिया गया है और थाने के पास ही किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है। आरोपी सीताराम मीणा ने मेहंदीपुर बालाजी थाने की जमीन पर ही अतिक्रमण कर रखा था और आरोपी ने इस जमीन पर मकान और दुकान बनाने के साथ-साथ खेती भी की जा रही थी हालांकि बताया जा रहा है कि मेहंदीपुर बालाजी थाने के लिए अलॉट की गई इस जमीन पर सीताराम मीणा ने अलॉटमेंट से पहले ही अतिक्रमण कर रखा था। ऐसे में अब पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने आरोपी सीताराम मीणा के द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है और दौसा में भी यूपी की तरह कार्यवाही देखने को मिल रही है जहां आरोपी के अवैध कारनामों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। वही इस मामले में एसपी वन्दिता राणा का कहना है कि इस मामले में शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा वही धरना दे रहे परिजनों से पुलिस प्रशासन के अधिकारी समझाइस कर सात बिंदुओं पर सहमति बनी। 5 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के आश्वासन के धरना समाप्त कर शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया।
फोटो कैप्शन- अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाती पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *