एथर की ई-स्कूटर सिर्फ 2999 की EMI पर मिलेगी

Share:-

अब एथर की इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 2999 रुपए की मंथली EMI पर मिलेगी। ई-स्कूटर के लिए कस्टमर सिर्फ 5 मिनिट से भी कम समय में 100% ऑन-रोड फंडिंग का अप्रूवल हासिल कर सकेंगे, यह इंडस्ट्री में सबसे तेज अप्रूवल टर्न अराउंड टाइम (TAT)है।

इसके लिए ई-स्कूटर बनाने वाली बेंगलुरु की कंपनी एथर एनर्जी ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड (BFL), IDFC फर्स्ट और हीरो फिनकॉर्प के साथ पार्टनरशिप की है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने एक फाइनेंस प्लान का एलान किया है।

इस प्लान के तहत बायर्स को 60 महीने यानी 5 साल तक के लिए फ्लेक्सिबल लोन टेन्योर का ऑप्शन भी मिलेगा। ऐसा पहली बार है जब किसी ईवी कंपनी ने 5 साल का फाइनेंस प्लान शुरू किया है।

FAME-II स्कीम में बदलाव के बाद महंगी हुई EV
हाल ही में FAME-II स्कीम के तहत EV पर मिल रही सब्सिडी में बदलाव किया गया था। इसके बाद एथर, ओला, TVS समेत सभी कंपनियों ने अपने EV प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ा दी थीं। एथर एनर्जी ने भी अपने स्कूटर की कीमत में 20 हजार रुपए की बढ़ोतरी की थी। इंडियन मार्केट में अवेलेबल स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 का लेटेस्ट प्राइस 1.48 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।

2023 एथर 450X: वैरिएंट-वार कीमतें

शहर 450X 450X Pro
अहमदाबाद (राज्य सब्सिडी सहित) ₹1,26,769 ₹1,47,283
दिल्ली (राज्य सब्सिडी सहित) ₹1,28,364 ₹1,48,878
बैंगलोर ₹1,44,921 ₹1,65,435
कोलकाता ₹1,46,391 ₹1,66,905
चेन्नई ₹1,46,664 ₹1,67,178
मुंबई ₹1,48,670 ₹1,69,184

EV खरीदना होगा आसान
एथर एनर्जी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत फोकेला ने कहा, ‘कस्टमर को आकर्षक फाइनेंसिंग ऑप्शन देने के लिए एथर ने बजाज फाइनेंस के साथ काम किया है। बजाज फाइनेंस हमारे कंज्‍यूमर्स के लिए ईवी की खरीदारी को आसान बनाएगा और बड़े पैमाने पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को ईवी अपनाने में मदद करेगा।
बजाज फाइनेंस लिमिटेड के प्रेसिडेंट- पर्सनल लोन एंड सेल्स फाइनेंस अमित रघुवंशी ने कहा, ‘एथर के ग्राहक बिना किसी परेशानी के लोन का लाभ उठा सकेंगे।

अप्रैल में 450X लाइनअप को किया था अपडेट
एथर एनर्जी ने 14 अप्रैल 2023 को 450X का नया सस्ता वैरिएंट लॉन्च किया था। इसमें एथर 450X और एथर 450X प्रो-पैक शामिल हैं। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो से 450 प्लस वैरिएंट को हटा दिया था। 2023 एथर 450X के साथ पैकेज में फास्ट चार्जिंग समेत कई सुविधाएं दी गई हैं। स्कूटर अब कॉस्मिक ब्लैक, सॉल्ट ग्रीन, ट्रू रेड, लूनर ग्रे, स्पेस ग्रे और स्टिल वाइट कलर में अवेलेबल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *