राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर विधानसभा वैर में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिवस मात्र एक प्रत्याशी ने दो नामांकन पत्र लिए।
रिटर्निंग अधिकारी ललित मीणा ने बताया कि मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया का द्वितीय दिवस था। जहां दूसरे दिन सुनील कुमार ने नामांकन पत्र के लिए अमानत राशि जमा कर दो नामांकन पत्र प्राप्त कर लिए है। जिसके बाद अब नो व्यक्तियों द्वारा कुल 14 नामांकन पत्र लिये गये हैं लेकिन रसीद 5 नामांकनों की कटी है। गौरतलब है की प्रथम दिवस निर्दलीय प्रत्याशी कोमल महावर व अमर सिंह जाटव तथा आम आदमी पार्टी प्रत्याशी चरणदास जाटव ने नामांकन पत्र लिए हैं।अब तक विधानसभा वैर से 4 प्रत्याशी नामांकन पत्र ले चुके है।
2023-10-31