पाली विधानसभा सीट से विधायक ज्ञानचद पारख होंगे भाजपा प्रत्याशी

Share:-


पाली 21 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को जारी की दूसरी सूची पार्टी ने मारवाड़ जंक्शन को छोड़कर एक बार फिर पुराने चेहरों पर विश्वास जताया है । पाली से पाँच बार विधायक रहे विघायक ज्ञानचद पारख को छठी बार चुनावी मैदान में उतारा है,वही जैतारण से अविनाश गहलोत, सोजत से शोभा चौहान, बाली से पुष्पेन्द्रसिंह राणावात और सुमेरपुर से जोराराम कुमावत को टिकट दिया गया है ।

पाली विधानसभा से विधायक ज्ञानचद पारख को टिकट मिलने की घोषणा के बाद उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर छा गई है ,पारख को बधाई देने के लिए देर शाम उनके निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं का ताँता लगा रहा । कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और विधायक पारख के नारे लगाए गए। आतिशबाजी करते हुए और एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया,विधायक के घर के बाहर और सूरजपोल चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की।

भाजपा ने पाली जिले की मारवाड़ जंक्शन विधानसभा सीट को छोड़कर शेष पांचों विधानसभा सीटों पर पुराने चेहरों पर दाव खेला है । दौरान पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, उपसभापति ललित प्रितमानी, पूर्व उपसभापति मूलसिंह भाटी, रामकिशोर साबू, रमेश परिहार, मुकेश गोस्वामी, राधेश्याम चौहान सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।इधर जयपुर से सुमेरपुर जाते समय सुमेरपुर के वर्तमान विधायक जोराराम कुमावत हाइवे पर किसान किसेरी पेट्रोल पम्प के पास स्थित मिल्क स्टेशन रूके। यहां भंवर चौधरी, एडवोकेट शैतानसिंह सोनिगरा, गौतम चौधरी, पुखराज पटेल, अमराराम, राजूराम, उम्मेदसिंह डेंडा, नवलकिशोर रावल खैरवा, जोगाराम सोडावास, मनीष चौधरी, लाम्बिया सरपंच मदनलाल सहित कईयों ने उनका माला व साफा पहनाकर स्वगात किया और टिकट मिलने की बधाई दी।

भाजपा ने पाली जिले की मारवाड़ जंक्शन विधानसभा सीट को छोड़कर शेष पांचों विधानसभा सीटों पर पुराने चेहरों पर दाव खेला है । अब जिलेवासियों को इन्तज़ार है कि कांग्रेस पाली जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर किस प्रत्याशी को उतारती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *