नवसृजित एडिशनल एसपी कार्यालय का हुआ शुभारंभ।
वैर। उपखंड मुख्यालय वैर के डॉ भीमराव अम्बेडकर भवन में एडिशनल एसपी कार्यालय का शुभारंभ भरतपुर रेंज आई जी रूपेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन सिंह मीना की अध्यक्षता में बयाना रोड स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर भवन में फीता काटकर किया गया।जहां आचार्य पण्डित भगवनसहाय शर्मा द्वारा विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
एडिशनल एसपी मीना ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपराध एवम अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाना हमारी ड्यूटी ही नहीं कर्तव्य भी है यही हमारी प्राथमिकता है।अपराधियों में भय और हौंसले पस्त करने के लिए कानून व्यवस्था कड़ाई से कायम रखी जायेगी।जिससे आमजन को राहत मिले।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय वैर के अधीन पुलिस थाना वैर,भुसावर व हलेना थाना रहेंगे।कस्बे के गणमान्य नागरिकों ने एडिशनल एसपी लाखन सिंह मीना का माला व साफा पहना कर सम्मान किया।इस अवसर पर एसडीएम ललित कुमार मीना, नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर,कार्यवाहक थाना प्रभारी भूरी सिंह, एएसआई शिवचरण शर्मा,पूर्व चेयरमैन रमेश शर्मा,पूर्व क्रिकेटर रनपाल बनखान,वरिष्ठ कांग्रेसी हजारीलाल नगायच,सेवा निवृत वीडीओ कैलाश चंद शर्मा,पूर्व सरपंच जगदीश जीवद, किशनलाल धाकड़, एएसआई बृजभान सिंह,हुकमसिंह, अमरसिंह,बलराम,जयसिंह सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।