तीन दिन में दो बार आएंगे जोधपुर, आज से मारवाड़ के चार जिलों के दौरे पर
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चार जून को जोधपुर शहरवासियों को विकास कार्यों की सौगात देंगे। इस दिन वे यहां विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इससे पहले वे शुक्रवार को भी जोधपुर आएंगे लेकिन वे यहां सिफ पांच मिनट रूकेंगे। वे शुक्रवार से मारवाड़ के चार जिलों के दौरे पर रहेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो जून से मारवाड़ के चार जिलों के दौरे पर निकलेंगे। वह बाड़मेर, जालोर, पाली के साथ जोधपुर भी आएंगे। दो जून को जोधपुर आकर पहले बाड़मेर जाएंगे। वहां पचपदरा में रिफाइनरी की रिव्यू बैठक करेंगे। तीन जून को वह जालोर का दौरा कर पाली में रात्रि विश्राम करेंगे। दौरा राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पाली जिले में कांग्रेस के पास एक भी सीट नहीं है। बाड़मेर में पायलट समर्थक हेमाराम चौधरी का फैक्टर भी बड़ा है। तीन जून को जालोर के दौरे में वह सांचोर डाक बंगला में लोगों से मिलेंगे और महंगाई राहत शिविर देखेंगे। जिला मुख्यालय पर सभा संबोधित करेंगे। जालोर जिले में कांग्रेस के पास एक मात्र सीट सांचोर ही है। सांचोर को तवज्जों देते हुए जिला बनाने की घोषणा की गई है। ऐसे में यह दौरा भी काफी खास है। सीएम चार जून को दोपहर जोधपुर आएंगे।
यह है जोधपुर दौरे का प्रस्तावित कार्यक्रम
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो जून को सुबह दस बजे विशेष विमान से जोधपुर पहुंचेंगे तथा सुबह 10.05 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा पचपदरा (बाड़मेर) के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद गहलोत चार जून को एक बार फिर दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा जोधपुर पहुंचेंगे तथा दोपहर 12.15 से 3.45 बजे तक रिजर्व समय रखा गया है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शाम चार बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिगाड़ी में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे। सायं छह बजे मुख्यमंत्री विशेष विमान द्वारा जोधपुर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर मुख्यमंत्री की यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए है।