जयपुर, 27 अक्टूबर (ब्यूरो): विधानसभा चुनाव के लिए अब सियासी दलों ने वादों के बाण चलाना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में पहली बाजी इस बार कांग्रेस ने मारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी वादों के नाम पर गारंटी देना शुरू कर दिया है और शुक्रवार को राज्य की जनता को पांच गारंटियां दी है। इससे पहले वे झुंझुनूं में भी जनता को दो कार्यों की गारंटी दे चुके हैं।
इसके लिए आज पीसीसी वार रूम में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सात गारंटी हमारे सात वचन हैं, अभी मेनिफेस्टो भी आएगा। हर विधानसभा क्षेत्र में 5 कैंप लगा रहे हैं, इन कैंपों में 7 गारंटी देंगे। साथ ही घर-घर जाकर गारंटी कार्ड भी बांटेंगे।
बता दें कि झुंझुनूं में सीएम अशोक गहलोत ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए गृह लक्ष्मी योजना के तहत देने और राज्य के 1.4 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर देने की गारंटी दी थी।
आज यह दी गारंटी :
– कॉलेज के पहले साल में फ्री लैपटॉप और टेबलेट।
– 15 लाख का आपदा राहत बीमा।
– छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पशुधन गारंटी, 2 रुपए प्रति किलो सरकार खरीदेगी गोबर।
– हर छात्र को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा की गारंटी
– सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन कानून लाने की गारंटी।
कुत्तों की तरह घूम रही ईडी :
इस दौरान सीएम गहलोत ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक बयान को इंगित करते हुए कहा कि ये दुर्भाग्य की बात है कि एक चुनावी राज्य के मुख्यमंत्री को कहना पड़े कि इस देश में ईडी कुत्तों से ज्यादा घूम रही है। इससे बड़ा दुर्भाग्य किसी देश के लिए क्या होगा? राजस्थान सरकार ने शानदार काम किया। वादे के साथ किसानों का कर्ज माफ किया। 1 करोड़ महिलाओं का फ्री में मोबाइल दिया। ईडी अब हर घर में घूम रही है। राजस्थान में भरोसे का नाम कांग्रेस है।