26 मई से होने वाले तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन का किया प्रचार-प्रसार
जोधपुर। महान समाज सुधारक व आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के नाम से 26, 27 व 28 मई को रेलवे डी-6 में होने वाले अंतरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के लिए शनिवार शाम को सेनापति भवन क्षेत्र स्थित कर्मवीर रामसिंह आर्य स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स से वाहन रैली निकाली गई। सम्मेलन के संयोजक व युवा सन्यासी स्वामी आदित्यवेश और शहर विधायक मनीषा पंवार ने ओउम् का ध्वज लहराकर युवाओं की रैली को रवाना किया।
वाहन रैली में हाथों में तख्तियां बैनर व ओउम् के झंड़े लिए आर्य वीर व वीरांगनाओं ने महर्षि दयानंद की जय हो, आर्य समाज अमर रहे, भारत माता की जय हो, वंदे मातरम जैसे जयकारें लगाकर माहौल को गुंजायमान कर दिया। वाहन रैली सेनापति भवन, हाईकोर्ट कॉलोनी, रातानाडा सब्जी मंडी, पुलिस लाइन रोड, मोहनपुरा पुलिया, सोजती गेट, पावटा, महामंदिर, नागौरी गेट, घंटाघर, सोजती गेट, जालोरी गेट चौराहा सहित विभिन्न मार्ग होते हुए वापस सेनापति भवन पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान वाहन रैली का मार्ग में जगह-जगह स्वागत हुआ। वाहन रैली जिस क्षेत्र से गुजरी वहां पर लोगों को सम्मेलन के ब्रोशर व पेंपलेट देकर आने का निमंत्रण दिया गया। इस दौरान आर्य वीर दल राजस्थान के अधिष्ठाता भंवरलाल आर्य, महामंत्री जितेंद्र सिंह, उम्मेद सिंह आर्य, पीएस शेखावत, आर्य वीरांगना दल की अध्यक्षा लीला भाटी, संचालिका हिमांशी आर्या, गजेसिंह भाटी, हेमंत शर्मा, विनोद आचार्य, कुलदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में युवा वर्ग मौजूद रहे।