जयपुर, 6 मई (ब्यूरो): क्राइम ब्रांच और जवाहर नगर पुलिस ने कोटा की बड़ी गैंग के सरगना और उसके गुर्गे को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से एक पिस्टल सहित तेरह कारतूस बरामद हुए है। हत्या के लिए बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाले सप्लायर को भी दबोचकर उसके कब्जे से एक पिस्टल बरामद की है। पुलिस इनसे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है।
एडिशनल डीसीपी (प्रथम) कैलाश चन्द बिश्नोई ने बताया कि बदमाश भारत मीणा (23) निवासी गली नंबर-16 सरस्वती कॉलोनी रोटेदा रोड कोटा और इसके गुर्गे रजत पाण्डे उर्फ कालू (20) निवासी कैलाशपुरी गणेशपुरा रोड पानी की टंकी के पास रंगपुर रोड रेलवे कॉलोनी कोटा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1 पिस्टल और 13 कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाशों से हुई पूछताछ के बाद उन्होंने बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाले विशाल सिंह (20) निवासी गांव नाहिला थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर का खुलासा किया तो उसे भी धर दबोचा। आरोपी के पास मिली एक पिस्टल जप्त की है।
हत्या की थी साजिश
दोनों हॉर्डकोर क्रिमीनल हैं जो कोटा में गैंग चलाते हैं। इनकी विरोधी सलमान गैंग से रंजिश चल रही है। इसी गैंग के सक्रिय बदमाश शकील गद्दी की हत्या करने की साजिश रच रहे थे। बदमाश भारत मीणा पहले भी अपने गिरोह को हथियार उपलब्ध करवा चुका है।
2023-05-07