थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए दो युवकों को एक अवैध देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि सुबह टीकरी मोड पर नाकाबंदी के दौरान भरतपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार की तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है । पुलिस ने आरोपी सूरज पुत्र नदियां बावरिया व सहदेव पुत्र उदय सिंह बावरिया निवासी नगला सवाईराम थाना कुम्हेर डीग को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि उक्त बदमाश राहगेरो को रास्ता दिखाने के बहाने लूट करने की वारदात को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिनसे अन्य वारदात खुलने की संभावना है।
2023-10-16