मनोहरपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वह एक बाइक जप्त की है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया बुधवार को थाना पुलिस की टीम के गस्त के दौरान परमानन्द जी मन्दिर के पास एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। जो पुलिस जाप्ता को देखकर वापस मुडकर नयाबास को तरफ भागने लगे। इनकी गतिविधि संदिग्ध लगी। पुलिस दल ने त्वरीत कार्यवाही करते हुये इनकी तलाश की। जिस पर पुलिस कोमीणो की ढाणी लेट का बास थाना शाहपुरा निवासी मोटरसाईकिल चालक राजवीर मीणा ( 28) के पास एक देशी कट्टा व मोटरसाईकल पर पीछे बैठे आरा मशीन के पास चान्दावास थाना चन्दवाजी निवासी आसिफ अली( 25 ) एक धारदार हथियार मिला। ये दोनो किसी बडी वारदात को अन्जाम देने की फिराक में थे।पुलिस ने इनके खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज दोनो को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही अवैध हथियार अवैध कट्टा, धारदार हथियार व बाइक को जप्त किया हैं।मामले की जांच में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दापाश होने की सम्भावना है। थाना मनोहरपुर द्वारा चोर गिरोह अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब तस्करों व अवैध हथियार रखने वालो पर शिकजा लगाने के लिये लगातार कार्यवाही की जा रही है जो निरन्तर जारी रहेगी ।
2023-09-21