सोशल मिडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो वायरल करने वाले दो आरोपी सहित दो देशी कट्टे मय कारतूस के साथ गिरफ़्तार

Share:-

टोंक।:जिले के देवली थाना क्षैत्र में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो वायरल करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो देशी कट्टे मय कारतूस जब्त किये गये है। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो वायरल करने वालो को तलाश कर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज द्वारा दिये गये आदेशानुसार तथा अति. पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश कुमार बैरवा के निर्देशन में वृत्ताधिकारी देवली सुरेश कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी देवली जगदीश मीना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के उनि नाहर सिंह, हैड कांनि. हरफूल, कांनि. हंसराज, रामेश्वर, जगदीश ने आरोपीगणों को तलाश कर शक्ति सिंह पुत्र देवराज सिंह (32) निवासी बघेरा थाना केकड़ी एवं भूपेन्द्र पुत्र हरजी लाल नायक (31) निवासी बिसलपुर थाना देवली को तलाश कर करीब 1 माह बाद दोनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से अवैध 2 देशी कट्टों मय कारतूस के जप्त कर उन्हे गिरफ्तार किया गया। ज्ञात रहे कि सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने वालों पर लगाम लगाने के लिए थानाधिकारी देवली जगदीश मीना द्वारा सोशल मीडिया पर डाली जाने वाली संदिग्ध गतिविधियों, आपत्तिजनक भडक़ाऊ पोस्ट पर पूरी नजर रखी जा रही है। उन्होने आम जनता से अपील की है कि पुलिस ग्रुप एडमिन सहित ऐसी आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *