सदर पुलिस थाना टीम ने की कार्रवाई
ब्यावर। आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर वांछित अपराधियों के विरूद्ध जारी अभियान के लिये पुलिस टीम लगातार अपराधियों परनजर रख रही है। इसी दौरान सतर्क पुलिस थाना ब्यावर सदर नेे अवैध हथियार लेकर घूम कर लोगों में भय बना रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। मुखबिर द्वारा सुचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम सारणिया के पास अवैध बंदूक लेकर घूम रहा है व आमजन में भय कारित कर रहा ह ै। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम सारणिया पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी साजन पुत्र शौकीन मेहरात निवासी ग्राम सारणिया (खरवा) भागने लगा। जिसका पुलिस टीम ने पीछा कर पकडा व उसके कब्जे से एक टोपीदार बन्दूक जब्त की। सदर थाना पुलिस टीम इन्द्रसिंह सहायक उप निरीक्षक, कांस्टेबल बलवीरसिंह, मुकेश, सावंरलाल ने कार्रवाई को अंजाम दिया।