जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर आठ स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहब में श्री गुरु अर्जुन देव के शहीद गुरु पूरब पर रोजाना सुबह गुरु प्यारी साध संगत द्वारा लाडीवार पाठ जपजी साहिब व सुखमणि का पाठ चलाया गया।
गुरुद्वारा के प्रधान सरदार बलदेव सिंह ने बताया कि आज अमृत वेले ज्ञानी प्रीतम सिंह द्वारा गुरु अर्जन देव के जीवनी के बारे में कथा व कीर्तन कर साथ संगत को निहाल किया। अरदास के इस गुरु पर्व पर सिख समाज, पंजाबी समाज एवं सिंधी समाज द्वारा गुरु के आगे मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा में गुरु का लंगर व छबील भी अटूट बताया गया। इसमें मनिंदर सिंह चावला, मनमोहन सिंह, जंग बहादुर सिंह, जरनैल सिंह, लक्ष्मण, जयकुमार, वंदना, सुरेंद्र कौर, निक्की, जगजीत सिंह, सतेन्द्र सिंह, दिव्या, भावेश, विनी, सुजल, जितेश, अर्पित, दिव्यांश अशोक सिंह, हरि सिंह, पायल, नेहा इत्यादि ने सहयोग किया।
2023-05-24