धनुर्विद्या के गुर बताए, धनुर्मुष्ठियां सिखाई तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय धनुर्विद्या प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

Share:-


जोधपुर। सूरसागर क्षेत्र में दधीचि गढ़ परिसर में श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य पुरी पीठाधीश्वर निश्चलानन्द सरस्वती महाराज द्वारा स्थापित आदित्यवाहिनी द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय धनुर्विद्या प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 8 राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि देवेन्द्र सक्सेना ने देश के विभिन्न प्रांतों से आए शिक्षार्थी शोधार्थियों का अभिनंदन व उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में धनुर्विद्या विशेषज्ञ जसमिंदरपाल सिंह ने आधुनिक तीरंदाजी और धनुर्विद्या में अन्तर बताते हुए धनुर्विद्या के गुर और धनुर्मुष्ठियां सिखाई। हिन्दू हेल्प लाइन संयोजक अशोक रायजादा व इंडिया हेल्थ लाइन कोर्डिंटेर लोकेश टाक द्वारा स्वास्थ्य संबंधी व्याख्यान आयोजित किए गए तथा हिन्दू हेल्पलाइन की कॉल सेंटर के माध्यम से कार्यशैली के बारे में जानकारी दी।

समापन कार्यक्रम में पीठपरिषद् राष्ट्रीय महामंत्री मोतीलाल रंगा एवं दधीचि गढ़ प्रशासक नन्दकिशोर दाधीच द्वारा धनुर्विद्या प्रमाण-पत्र और धनुष-बाण प्रदान किए गए। मोतीलाल रंगा ने बताया कि आज के समय में प्राचीन भारतीय विद्याओं और कलाओं को पुनर्जीवित करना आवश्यक है। श्रीपुरी शंकराचार्य महाभाग भारत को शास्त्रीय सिद्धांतों पर वापस लाने के लिए पूरे भारत में राष्ट्रोत्कर्ष अभियान चला हैं। इसी कड़ी में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *