AP NEWS : 10 गीगावाट सोलर पावर में निवेश करेगा रिलायंस:मुकेश अंबानी

Share:-

रिलायंस आंध्र प्रदेश में 50 हजार रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा और देशभर में आंध्र प्रदेश के प्रोडक्ट्स को पहुंचाने के लिए रिलायंस रिटेल, प्रदेश से कृषि, कृषि आधारित प्रोडक्ट्स और अन्य उत्पादों की अधिक से अधिक खरीदी करेगा। साथ ही रिलायंस 10 गीगावाट सोलर पॉवर प्लांट में निवेश करेगा। ‘आंध्र प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यह घोषणा की।

आंध्र के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के उपस्थिति में मुकेश अंबानी ने कहा, ‘रिलायंस रिटेल ने आंध्र प्रदेश के 6 हजार गांवों में 1 लाख 20 हजार से अधिक किराना व्यापारियों के साथ साझेदारी की है। डिजिटल युग में भी छोटे व्यापारी फल-फूल सकें इसके लिए उन्हें जरूरी उपकरणों से लैस किया गया है। रिलायंस रिटेल ने आंध्र प्रदेश में 20 हजार से ज्यादा डायरेक्ट एम्प्लॉयमेंट और बड़ी संख्या में इनडायरेक्ट रोजगार दिए हैं।’

जियो ट्रू 5जी से इकोनॉमी को नई गति मिलेगी
अंबानी ने बताया, ‘जियो ट्रू 5जी का रोलआउट आंध्र प्रदेश सहित पूरे भारत में 2023 के अंत से पहले पूरा हो जाएगा। 40,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करके जियो ने राज्य में सबसे बड़ा और सबसे बेहतरीन डिजिटल नेटवर्क फुटप्रिंट बनाया है, जो प्रदेश की 98% आबादी को कवर करता है। जियो ट्रू 5जी से देश की इकोनॉमी को नई गति मिलेगी और बड़े पैमाने पर बिजनिस और एम्प्लॉयमेंट के मौके भी पैदा होंगे।’

KG-D6 बेसिन पर 1.50 हजार करोड़ से अधिक का निवेश
मुकेश अंबानी ने कहा, ‘प्रदेश में हमने अपने KG-D6 बेसिन और उसकी पाइप लाइन्स पर 1,50,000 करोड़ से अधिक का निवेश किया है। जल्द ही KG-D6 बेसिन, भारत के कुल गैस उत्पादन में लगभग 30% का योगदान करने लगेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *