जयपुर, 8 अप्रैल (ब्यूरो): एंजल्स म्यूजिक एकेडमी जयपुर ने 7वीं वर्षगांठ मनाई। इस मौके पर एक संगीत कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन अकादमी के निदेशक शैफ ाली सक्सेना ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालीचरण सराफ, पार्षद रवि उपाध्याय, पार्षद, महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष ज्योति तोतला थी। अकादमी के छात्र राधिका, हीना, कोमल, तरुण, प्रणय, अथर्व, उज्ज्वल एवं अन्य छात्रों ने अपनी संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एंजल की संगीत अकादमी मंत्रमुग्ध कर देने वाला संगीत और कलाकारों की जीवंत ऊर्जा से दर्शक झूम उठे। गणमान्य लोगों ने जयपुर में संगीत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अकादमी के प्रयासों की सराहना की और उन्हें उनकी 7वीं वर्षगांठ पर बधाई दी।
2023-04-09