एईएन जेईएन के चेंबर में जमकर फोड़े गए मटके कुर्सियों को भी किया तितर-बितर।
कामां – भाजपा के दर्जनों महिला-पुरुष कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जलदाय विभाग कार्यालय पर जमकर हंगामा करते हुए अधिकारियों के चेंबरो में मटके फोड़कर प्रदर्शन किया जिसे लेकर अधिकारी कार्यालयों को छोड़कर रफूचक्कर हो गए।
भाजपा द्वारा शुक्रवार को जलदाय विभाग कार्यालय पर हल्ला बोल मटका फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और पंडित रामजी लाल शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कुछ महीने की मेहमान है अधिकारी सुधर जाएं जलदाय विभाग के जो अधिकारी जनप्रतिनिधियों की मेहरबानी से टिके हुए हैं उन अधिकारियों को भाजपा सरकार आते ही बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष निहाल सिंह मीणा ने तो खुले शब्दों में जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में बाड़मेर से कामां में पद स्थापित कराया गया था लेकिन अब स्थानीय जनप्रतिनिधियों के इशारे पर काम कर रहा है भाजपा सरकार आते ही दोबारा बाड़मेर का रास्ता दिखाया जाएगा कनिष्ठ अभियंता ने राजनेताओं के कहने पर 20 लोगों को लाइन डालकर पानी की सप्लाई दी गई जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। सहायक अभियंता गंगाराम खुले शब्दों में सुन ले अपने जेईएन को सुधार लो नहीं तो जनता के बीच में उसकी पिटाई होगी। भाजपा का कार्यकर्ता कमजोर भी नहीं है इनको कार्यालय से खींच कर चौराहे पर इन्हीं पटाई होगी तो यह पानी की सप्लाई सही तरीके से देंगे। जिन मोहल्लों को चंबल के पानी से नहीं जोड़ा गया है उनको चंबल के पानी से जोड़ दें नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। जिसके बाद भाजपा के महिला पुरुष कार्यालय के अंदर घुस गए और जमकर कार्यालय में उत्पात मचाते हुए मटका फोड़ प्रदर्शन किया यहां तक की महिलाओं ने अधिकारियों के चेंबर ओं में जमकर मटके थोड़े महिला पुरुषों के विरोध प्रदर्शन के बाद सहायक अभियंता गंगाराम एवं कनिष्ठ अभियंता राकेश शर्मा अपने कार्यालयों को छोड़कर पीछे रफूचक्कर हो गए जहां महिला पुलिसकर्मी गुड्डी एवं टाउन चौकी प्रभारी श्रीचंद सहित अन्य पुलिस जाब्ते ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाइश की गई। प्रदर्शन करने वालों में रविंद्र जैन, पूर्व विधायक शमशुल हसन, मनीष शर्मा, गोपाल जाटव, प्रदीप गोयल, सोनू सैनी, डॉ हजारी लाल आर्य , चंद्रशेखर लाला, किशोर तिवारी, अली हुसैन, बलदेव गुर्जर सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता गंगाराम ने बताया कि कस्बा की पेयजल व्यवस्था दुरुस्त है लोगों को पर्याप्त मात्रा में सप्लाई मिल रही है। विभाग का एक करोड़ से ऊपर कनेक्शन धारकों पर बकाया चल रहा है बकाया एवं अवैध कनेक्शनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी जिससे कस्बा की पेयजल व्यवस्था को और दुरुस्त किया जा सके।