धराशायी हुई कई मकान, उड़े छप्पर टीन शेड, टूटे बिजली के खंभे
धौलपुर। धौलपुर जिले के बसई नवाब क्षेत्र में शुक्रवार को आंधी तूफान तबाही मचाई। अलग-अलग तीन गांवो में कच्चे और पक्के मकान धराशाही होने से हादसे हुए हैं। इस दौरान करीब 70 वर्षीय एक वृद्ध की मलबे में दबने से मौत हुई है तो वहीं आधा दर्जन लोग घायल हैं। घरों के बाहर डले छप्पर पोस टीन सेट होर्डिंग आदि उड़ने से लोगों का काफी नुकसान भी होने की जानकारी मिली है। घटना से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
क्षेत्र में मौसम विभाग के द्वारा जारी येलो अलर्ट का बड़ा असर देखने को मिला है । शाम के समय अचानक तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। तभी कुछ समय के लिए हवाएं तूफान में बदल गई, जिससे लल्लू का पुरा गांव में बारिश से बचने के लिए खेतों पर कच्ची झोपड़ी में चारपाई पर बैठे 70 वर्षीय वृद्ध वासुदेव मलबे में दब गया। इस दौरान झोपड़ी के अंदर मौजूद परिवार के नन्हे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। तभी आसपास खेतों पर काम कर रहे लोगों ने मौके पर पहुंचे ओर मलबे में दबे वृद्ध को बाहर निकाला जब तक उसकी मौत हो गई। वही सिंघौरा का पुरा और इंदौली गांव में पक्के मकान ढहने की घटना हुई है जिसमें 5 लोग घायल होने की जानकारी मिली है। घटना को लेकर तहसीलदार देवेंद्र तिवारी पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया के जैसे ही उनको बसई नवाब इलाके में तूफान से हुई घटनाओं की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल हल्का पटवारी और गिरदावर को मौके पर भेजा है। तथा जनहानि या अन्य नुकसान के लिए सहायता फार्म तैयार करने के लिए पाबन्द किया गया है।