कामां विधानसभा क्षेत्र से भरतपुर में आयोजित अमित शाह की रैली में भाजपा के हजारों की तादात में कार्यकर्ता सैकड़ों गाड़ियों में सवार होकर शामिल हुए।
भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा एवं शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल ने बताया कि कामां विधानसभा क्षेत्र से संगठन के सभी मंडल अध्यक्ष अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से 150 गाड़ियों में हजारों की तादात में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भरतपुर के लिए रवाना हुए जिनमें 105 गाड़ियों को कामां कस्बा के डीग गेट स्थित मैरिज होम से रवाना किया गया जिनकी जिम्मेदारी जुम्मे खान जुरहरा, महामंत्री पार्षद किशोर तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि सोनू सैनी, मनोज गुर्जर आईटी सेल प्रभारी ने संभाली तथा अन्य 45 गाड़ियां कैथवाडा सहित अन्य ग्रामीण इलाकों से सीधे भरतपुर पहुंची हैं। वहीं दूसरी ओर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष कमल अरोड़ा 62 गाड़ियों में अपने समर्थकों के साथ भरतपुर के लिए रवाना हुए जहां सभी गाड़ियों को कामां कस्बा के राधा स्वामी सत्संग भवन के पास झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राकेश कुमारी गुर्जरी एवं रामेश्वर बैंसला खुटपुरी अपने समर्थकों के साथ रैली में शामिल हुए। पूर्व जिला पार्षद अली हुसैन सहित अन्य नेता भी अपने अपने समर्थकों के साथ भरतपुर रैली में शामिल हुए हैं।
2023-04-15