।आमेर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को 273 बूथों पर मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर मतदान किया।सुबह 7 बजे ही मतदाता अपना वोट देने के लिए बूथों पर पहुच गए।सुबह 9 बजे तक 8 प्रतिशत मतदान हुआ,11 बजे बढ़कर 23.89 प्रतिशत मतदान हुआ।दोपहर 1 बजे मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर लग गई और मतदान 41.84 प्रतिशत तक पहुच गया।और दोपहर 3 बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान हो गया।शाम 6 बजे तक 77.59 प्रतिशत मतदान हो गया।—मतदाताओं में मतदान करने के लिए उत्त्साह दिखा–विधानसभा क्षेत्र के गांधी चौक बूथ पर 103 वर्ष की महिला चमेली देवी सोनी मतदान करने पहुची वही जाजोलाई की तलाई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर भी एक महिला केशर झाह को बेंच पर उठाकर उसके परिजन मतदान केंद्र तक ले जाते हुए दिखे।मतदान केंद्र पर व्हील चेयर नही होने के कारण व्रद्ध मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।कुंडा स्थित मतदान केंद्र पर भी बीमार महिला को मतदान करवाने के लिए उसके परिजन पहुचे।—कई मतदान केंद्रों पर शाम तक मतदाताओं की लाइन लगी रही–आमेर विधानसभा क्षेत्र में जाजोलाई कई तलाई,कुंडा,रैगरों का मोहल्ला,कूकस व अन्य जगहों पर मतदाता अपना वोट देने के लिए लाइन में लगे रहे।—फ़ोटो केप्सन
2023-11-25