बीते 5 दिनों में मंदिर में चढ़ावे सहित 4.10 करोड़ रुपए की हुई आय
आगामी 29 सितंबर को मेला होगा संपन्न
आबूरोड, 27 सितंबर : समीपवर्ती अंबाजी में आयोजित भादरवी मेले के 5 वें दिन बुधवार शाम 5 बजे तक 10.12 लाख श्रद्धालुओं ने शक्तिपीठ मां अम्बे के दर्शन किए। मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। मंदिर ट्रस्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेंले में 5 वें दिन तक 30.47 लाख श्रद्धालु दर्शन लाभ ले चुके है। इसके अलावा विभिन्न स्रोतों से चढ़ावे सहित मंदिर को 4.10 करोड़ रुपए की आय हुई है। 5 दिनों में डेढ किलोग्राम चांदी भी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई है। यह भादरवी मेला 29 सितंबर को संपन्न होगा। मेले के दौरान मंदिर की आकर्षक सजावट देखते ही बन रही है।