अलवर: अलवर के समीप सोहनपुर पुलिया के पास सामने से तेज गति में आ रही कार ने टैम्पू को टक्कर मार दी जिसमें टैम्पू चालक सहित दस युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज ट्रॉमा वार्ड में चल रहा है और मौके पर टैम्पू भी क्षतिग्रस्त हो गया।
टैम्पू चालक राजेंद्र निवासी मदनपुरी ने बताया कि वह अपना टैम्पू लेकर रोजाना की तरह अलवर रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ा होकर सवारियों का इंतजार कर रहा था,तभी ट्रेन से करीब दस युवक उतरकर रेलवे स्टेशन के बाहर आए,वह सभी युवकों को टैम्पू में बैठाकर मौजपुर गांव स्थित एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर लेकर जा रहा था तभी सोनपुर पुलिया के समीप राजगढ़ की तरफ से तेज गति में आ रही कार ने टैम्पू को टक्कर मार दी जिससे टैम्पू पलट गया और टैम्पू चालक राजेंद्र सहित टैम्पू में बैठे युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने सभी गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को एम्बुलेंस की सहायता से अलवर जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में पहुंचाया जहां सभी का इलाज चल रहा है। टैम्पू चालक राजेंद्र ने बताया कि कार चालक कार को तेज गति में चला रहा था, अचानक कार ने सामने से टैम्पू को टक्कर मार दी तो यह घटना घटी।
2023-10-05