नई सरकार बनते ही यूआईटी आई हरकत में ,6 बीघा जमीन की प्लाटिंग पर चला पीला पंजा

Share:-

अलवर। नई सरकार के गठन के बाद अब भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। भू माफियाओं ने चुनावो के दौरान अवैध रूप से प्लाटिंग शुरू कर दी थी अब नई सरकार के गठन के बाद भूमाफियाओं के खिलाफ नगर विकास न्यास ने पीला पंजा चलाना शुरु कर दिया है आज अलवर शहर के समीप जयपुर रोड पर भाखेड़ा के पास करीब 6 बीघा जमीन पर अवैध रूप से हो रही फ्लोटिंग को रोका गया और उसे जगह को सीज किया गया नगर विकास न्यास के एईएन दिनेश कुमार ने बताया कि इस जगह मनीष तोलानी द्वारा अवैध रूप से फ्लोटिंग की जा रही थी सूचना के बाद जेसीबी की सहायता से उसे हटाया गया ग्रेवल रूप से बनाई गई सड़कों को तोड़ा गया और वहां पर दीवारों पर लिखवा दिया गया है कि इस जमीन को सीज किया जाता है उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इसके इसके द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग की गई थी जिसका भी तोड़ा गया ।फिर दोबारा से इन्होंने अभी दुबारा से प्लाटिंग की है इनके खिलाफ नियमो के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। इनको कई बार नोटिस भी दिए गए हैं उन्होंने कहा कि अगर अलवर शहर में कोई भी इसी तरीके से अवैध रूप से प्लाटिंग करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानून कारवाई की जाएगी ।जयपुर रोड स्थित भाखेड़ा में हो रही अवैध प्लाटिंग पर नगर विकास न्यास की कारवाही के बाद भू माफियाओं में हड़कंप मच गया। अवैध प्लाटिंग पर बने रास्तों पर चलाया जेसीबी का पीला पंजा चलाकर जमीन को समतल किया गया।
मौके पर नगर विकास न्यास के एईएन दिनेश कुमार जेईइन प्रवीण मीणा पटवारी अमित नरूका सहित पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *