समर्थकों ने आतिशबाजी कर मनाई खुशी
अलवर, 21 अक्टूबर : भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को जारी अपनी सूची में अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक संजय शर्मा को पुन: अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं कांग्रेस ने अलवर ग्रामीण विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक व मंत्री टीकाराम जूली को पुन: उम्मीदवार घोषित किया है।
अलवर ग्रामीण विधानसभा सीट से भाजपा जयराम जाटव को पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। शनिवार को इन दो उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही दोनों उम्मीदवारों संजय शर्मा और टीकाराम जूली के समर्थकों ने आतिशबाजी की और खुशियां मनाई।
टीकाराम जूली को प्रत्याशी घोषित करने के बाद वह अपने निवास से साइकिल चलाते हुए मोती डूंगरी स्थित अपने कार्यालय पर पहुंचे। जहां विधानसभा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं उनके समर्थक और कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यालय पर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। टीकाराम जूली अलवर ग्रामीण विधानसभा से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं,पहली बार तो वह विधायक थे और दूसरी बार जीत हांसिल कर राजस्थान सरकार में उनको कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला।