जोधपुर। सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आगामी 27 नवंबर को चांदपोल के बाहर रामेश्वर मन्दिर के पीछे स्थित गौर मैदान के प्रांगण में 11 जोड़ों का सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसके बैनर का विमोचन किया गया।
संस्थान के नेमीचंद जीनगर ने बताया कि बैनर का विमोचन रमेश महाराज, मनसुख मेघवाल, रणवीरसिंह कच्छवाह, राजेंद्रसिंह सोढा, सूरज राकावत, रमेश नाथ, शुभम भील, ओम प्रकाश चैहान, रजनीश गुजरिया, नरेन्द्र बोहरा, ओम विश्नोई, दीपक सैन, लक्ष्मण जयपाल, टीकमचंद सांखला, जनक सोनी, चंद्रप्रकाश दाधीच, सुनील सोनी, किशन पाटिल, चिंटू वैष्णव, रणजीत घंडेर, दीपक जयपाल, सोहन, विशाल गुजरिया, अभिषेक परिहार, अर्जुन लिलावत, विकास, अमन, आयूष, गोविन्द, विजय, सुरेश, सुनील, ऋतिक, सेटू, चींटू आदि के सानिध्य में हुआ।
2023-05-16