समाजसेवी सुभाष काबरा को मिला 4 हजार लोगों का स्नेह
अजमेर, 19 अप्रैल : अजमेर उत्तर विधानसभा भाजपा के ही नेताओं के बीच त्रिकोणीय मुकाबले में फंसता नजर आ रहा है। चार बार से विधायक और पूर्व शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी को मैदान में कमरकस कर तैयार ही है। दो और भाजपा नेता तन मन धन से इस सीट को अपनी प्रतिष्ठा का विषय बनाए बैठे है।
भंवर सिंह पलाड़ा का पलड़ा भारी
उनमें से दो तो खुद को समाजसेवी कहते है और उनमें से एक वास्तव में समाजसेवी और करोड़पति के तौर विख्यात है। देवनानी और भंवर सिंह पलाड़ा एक ही पार्टी से है और पलाड़ा का ज्यादातर समय जयपुर में गोटी फिट करने में ही गुजरता है। उनकी हार्दिक इच्छा विधायक बनने की है। जबकि उनकी पत्नी उनके ही असर और रसूख से जिला परिषद की प्रधान है लेकिन सारी कार्रवाई भंवर सिंह पलाड़ा ही चलाते हैं। अकूत संपत्ति और जनाधार के मामले में वह किसी से 19 नहीं है। होटल कारोबार में वह अजमेर जिले में नंबर वन पर है। शायद ही कोई शहर हो जहां उनका कारर्पोरेज हैरिटेज होटल ऐंड टूरिज्म का कारोबार स्थापित न हो। जैसलमेर के एसपी भंवर सिंह नाथावत के बेटे प्रवीण कुमार नाथावत ने सरेआर क्रिश्चियनगंज थाना के थानाध्यक्ष पर हाथ उठा दिय और महिला मित्र के साथ कार में बैठ कर शराब पीता रहा। हालांकि वह बाद में सरेंडर तो कर दिया लेकिन घटना के तीन दिन बाद ही उसकी शादी भंवर सिंह पलाड़ा के ही पुष्कर स्थित होटल में हुई। इससे समझा जा सकता है कि भंवर सिंह पलाड़ा भी दावेदारों के बीच दॉव लगाने में पीछे नहीं है।
उत्तर विधानसभा से मानते है मजबूत दावेदार
तीसरे दावेदार और समाजसेवी के नामपर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष काबरा का उभरा है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बनने की तीब्र इच्छा इन्हें भी है। इसी लिए समाजसेव में जम कर भागीदारी निभाते है और जनता के हितों की पूर्ति के लिए कोई मार्गग् नहीं छोड़ते है।इसी राजनीतिक मंशा के मद्देनजर 15 अप्रैल को काबरा ने पुष्कर रोड स्थित लक्ष्मी पैलेस समारोह स्थल पर अपना 60वां जन्मदिन मनाया । उन्होंने सामाजिक क्षेत्र में किए कार्यों की झलक केतौर पर शक्ति प्रदर्शन किया और दिखला दिया कि उनके साथ भी जनता को समर्थन कम नहीं है। आशीर्वाद और शुभकामनाएं देने आए लोगों ने खुले दिल से स्वीकार किया कि काबरा उनके सुख दुख में हमेशा साथ रहे हैं। खरेखडी, हाथीखेड़ा, कोटड़ा, अजयसर आदि ग्राम पंचायतों से आए हजारों ग्रामीणों ने इस बात को माना कि काबरा की वजह से उनकी अनेक समस्याओं का समाधान हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र के स्त्री पुरुष ढोल नगाड़ों के साथ काबरा को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे। सुंदर कांड के बाद शाम छह बजे से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो रात 11 बजे तक चलता रहा।
काबरा बधाई समारोह में पैर रखने की जगह नहीं
लक्ष्मी पैलेस के बड़े मैदान पर पैर रखने की जगह भी नहीं मिली। लोगों ने इस बात को सावित किया कि काबरा समाजसेवा के क्षेत्र में एक सर्वमान्य लोकप्रिय नेता है। राजनीति में ऐसे आयोजन होते रहते हैं, लेकिन ऐसे आयोजन बहुत कम देखे हैं। जिसमें आने वाले लोग अपने नेता की उपलब्धियां गिनाए। काबरा लंबे अर्से से भाजपा से जुड़े हैं, लेकिन उन्हेेंं कभी भी पार्टी ने किसी बड़े पद से नहीं नवाजा। फिर भी सामाजिक व्यक्ति के तौर पर 15 अप्रैल को उनका शक्ति प्रदर्शन भाजपा के लिए चेतावनी ही है।
विरोधी जानते हुए भी पहुंचे नेता
अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी यह भंलिभांति जानते है कि सुरेश कांबरा उनके खिलाफ टिकट के दावेदार है लेकिन वह शिकायत का मौका दिए बगैद खुद भी वासुदेव देवनानी बधाई देने पहुंय गए। अजमेर दक्षिण क्षेत्र की विधायक अनिता भदेल की सीट आरक्षि होने के कारण नगर निगम की मेयर बृजलता हाडा के अलावा किसी से भी टकराव होने की संभावना नहीं है लेकिन वह भी बधाई देने पहुंच गई। पुष्कर विधायक सुरेश रावत, डिप्टी मेयर नीरज जैन, शहर जिला भाजपा के अध्यक्ष रमेश सोनी, पार्षद ज्ञान सारस्वत, पुष्कर के पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, राजस्व मंडल के सदस्य रहे एलडी यादव, भगत सिंह नौजवान सभा के विजय तत्ववेदी आदि ने भी काबरा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
सौ मीटर का बांधा साफा
महिला संगठनों की संस्था हम पंछी एक डाल के ने सौ मीटर लंबा साफा काबरा को बांधा गया। केशव माधव परमार्थ मंडल की ओर से भी सौ मीटर का रंगीन साफा काबरा को भेंट किया गया। माहेश्वरी समाज ने भी जन्मदिन पर उत्साह दिखाया। समाज की विभिन्न संस्थाओं के अधिकांश पदाधिकारी मौजूद रहे। काबरा ने स्वयं की ओर से साधु संतों का सम्मान भी किया।
इन्होंने किया सम्मानित
सुप्रसिद्ध अजय पाल मंदिर के पुजारी मि_ू महाराज, काली माता मंदिर के पुजारी शंकर महाराज, रतन महाराजए तेजा मंदिर के पुजारी कान जी महाराज, बाईसा मंदिर के पुजारी प्रभु महाराज, देवनारायण मंदिर के पुजारी नाथू चौहान, नाग पहाड़ा मंदिर के पुजारी छोटू महाराज, नंदराई माता मंदिर के पुजारी कालू महाराज, तेजा मंदिर के भोपा खाजू जी महाराज, चामुंडा माता मंदिर के पुजारी किशन महाराज, भैरूजी महाराज मंदिर के पुजारी भाग सिंह रावत, रामदेव महाराज मंदिर के पुजारी कैसा महाराज, शिवजी मंदिर के पुजारी रमेश पंडित, बाबा रामदेव मंदिर के पुजारी योगेश ओझा व भागचंद मेघवाल, तेजाजी मंदिर के पुजारी पूनम चंद, पुजारी चामुंडा माता मंदिर कोटड़ा प्रभु सिंह रावत, शिव मंदिर के पुजारी मंगलाराम व बालकृष्ण मंदिर के पुजारी अभिषेक शास्त्री व शिवदयाल महाराज आदि रहे। जन्मदिन समारोह में सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि पुष्कर स्थित निर्मल आश्रम के स्वामी डॉ. रामेश्वरानंद महाराज की रही। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केंद्रीय कार्यालय से जुड़े डॉ. रामेश्वरानंद ने अपनी संत टोली के साथ काबरा को आशीर्वाद दिया। अनुमान है हजारों लोगों ने पहुंच कर बधाई दी।