AJMER NEWS: बसंत की बड़ी सवारी 15 मार्च को, रंगजी मंदिर में 11 दिवसीय सालाना ब्रह्मोत्सव का हुआ शुभारंभ

Share:-

अजमेर, 9 मार्च (ब्यूरो): मंदिरों की नगरी पुष्कर के रमावैकुंठ दिव्य देश नए रंगजी मंदिर में 11 दिवसीय सालाना ब्रह्मोत्सव का गुरुवार से शुभरंभ हुआ। महोत्सव का मुख्य आकर्षण बसंत की बड़ी सवारी 15 मार्च को समारोहपूर्वक निकाली जाएगी। महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है।
मंदिर के व्यवस्थापक सत्यनारायण रामावत ने बताया कि ब्रह्मोत्सव के दौरान प्रतिदिन सुबह एवं शाम को गाजे-बाजे के साथ भगवान के विभिन्न स्वरूपों की आकर्षक सवारियां निकाली जाएगी तथा मंदिर के उत्सव मंडप में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महोत्सव के पहले दिन गुरुवार शाम को विधिवत पूजा अर्चना के बाद विश्वक्सेन जी की सवारी निकाली गई। सवारी से पूर्व विश्वक्सेन जी मंदिर के बगीचें में भ्रमण कर मृदाहरण करेंगे। शुक्रवार को सुबह चतुस्तंभी व शाम को सिंह वाहन पर सवार होकर भगवान वैकुंठनाथ नगर भ्रमण करेंगे। 11 मार्च को सुबह हंस वाहन एवं शाम को सूर्य प्रभा की सवारी निकाली जाएगी। 12 मार्च को सुबह गरुड़ वाहन एवं शाम को हनुमान वाहन की सवारी निकाली जाएगी। 13 मार्च को सुबह शेष वाहन एवं शाम को चन्द्र प्रभा की सवारी निकाली जाएगी। 14 मार्च को सुबह पालकी एवं शाम को शादुर्ल वाहन की सवारी निकाली जाएगी। 15 मार्च को बसंत की बड़ी सवारी समारोह पूर्वक निकाली जाएगी। 16 मार्च को सुबह कदम्ब वाहन एवं शाम को गज वाहन की सवारी निकाली जाएगी। 17 मार्च को सुबह जल विहार एवं शाम को अश्व वाहन की सवारी निकाली जाएगी। 18 मार्च को सुबह पालकी एवं शाम को पुण्य कोटि की सवारी निकाली जाएगी। महोत्सव का समापन 19 मार्च को सुबह पुण्य योग व शाम को पुष्प विमान की सवारी के साथ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *