सर्किट हाउस चौराहे पर स्पेशल डिस्प्ले बोर्ड लगाया, तापमान भी बताएगा
जोधपुर। जोधपुर शहर वायु प्रदूषण के मामले में हमेशा ही खराब परफॉर्मेंस देता रहा है। इसका बड़ा कारण वाहनों का प्रदूषण नहीं बल्कि यहां रेगिस्तान के द्वार के कारण उड़ती धूल के कण हैं। यही कारण है कि जोधपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स पूअर कैटेगरी में ही रहता है। प्रदूषण के अब इस लेवल को रियल टाइम मॉनिटरिंग करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण मंडल में एक नवाचार किया है। शहर में चार अलग-अलग स्थानों पर एंबियंट एयर क्वालिटी को नापने के लिए स्टेशन और उसके साथ ही डिस्प्ले मॉनिटर भी लगाए हैं।
राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल की क्षेत्रीय अधिकारी शिल्पी शर्मा ने बताया कि शहर में डिस्प्ले बोर्ड के रियल टाइम में मॉनिटरिंग डाटा को प्रदर्शित करेगा। डिस्प्ले बोर्ड पार्टिकुलेट मैटर, नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर ऑक्साइड के संबंध जानकारी देगा। शहर में पांच जगह डिस्प्ले लगाया गया है। जिसकी अलग-अलग जगह का डिस्प्ले वायु में कितना कीटाणु युक्त प्रदूषण है वह तापमान की सारी डिटेल इस डिस्प्ले में देखने को मिलेगी।
शहर में एयर क्वालिटी को मॉनिटर करने के लिए चार अलग-अलग स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें पहला कलेक्ट्रेट परिसर, दूसरा झालामंड चौराहा, तीसरा डिगाड़ी और चौथा मंडोर में बनाया गया है। इन चारों स्थानों पर डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए गए। इन चारों का एवरेज दर्शाने के लिए जोधपुर के सर्किट हाउस चौराहे पर एक स्पेशल डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है। यह डिस्प्ले बोर्ड हर दस सेकेंड में शहर में चार अलग-अलग स्थानों पर लगे मॉनिटरिंग स्टेशन की रीडिंग भी बताता है। डिस्प्ले की खासियत है कि संपूर्ण जोधपुर की मुख्य चौराहे जगह का तापमान डिस्प्ले में देखने को मिलेंगे। सर्किट हाउस चौराहे पर खड़े होकर झालामंड,अशोक उद्यान, डिगाडी मंडोर का तापमान और प्रदूषण की स्थिति देख सकते हैं। इन डिस्पले बोर्ड पर आंकड़े हर दस सेकेंड में अपडेट होते हैं।