आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ के प्रयास लाए रंग
अजमेर 25 जुलाई आरटीडीसी चेयरमैन व राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ के हुए अथक प्रयासों से किशनगढ़ हवाईअड्डे को बड़ी सौगात मिली है।
चेयरमैन राठौड़ के आग्रह पर किशनगढ़ हवाई अड्डे से किशनगढ़-नागपुर विमान सेवा का संचालन की मंजूरी मिल गई है।
नागरिक उड्डयन विभाग के महानिदेशक ने किशनगढ़-नागपुर विमान सेवा संचालन के मंजूरी संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं।
आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि नागरिक उड्डयन विभाग से किशनगढ़ नागपुर हवाई सेवा संचालन की मंजूरी मिल गई है। जल्द विमान सेवा शुरू होगी। इस विमान सेवा का संचालन शुरू होने से अजमेर व नागपुर के लोगों को पर्यटन व व्यापार के लिए बेहतर फायदा मिलेगा। गत 7 जुलाई को किशनगढ़ हवाई अड्डे से बंद पड़ी विमान सेवाओं व नई विमान सेवाओं का संचालन करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, नागरिक उड्डयन विभाग के महानिदेशक विक्रम देव दत्त व सचिव राजीव बंसल को पत्र लिखकर आग्रह किया था, ताकि पर्यटन व व्यापार को बढ़ावा मिल सके, जिस पर नागरिक उड्डयन विभाग मंत्री महानिदेशक ने सकारात्मक कदम उठाते हुए यह विमान सेवा को मंजूरी दे दी है।
2023-07-25