जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से एक्टिव हो गई। सबकी निगाहें भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों पर हैं। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने शुक्रवार को दो उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी ने फतेहपुर से जावेद अली खान और कामां से इमरान नवाब को चुनाव मैदान में उतारा है। फतेहपुर विधानसभा सीट सीकर जिले में तो कामां भरतपुर जिले में आती है।
2023-09-29