जोधपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर में आज पांचवे दिन भी सर्वर डाउन रहा। जांच के लिए आने वाले मरीजों को सोमवार को एम्स में आने के लिए कहा गया। ऑनलाइन जांच सिस्टम ठप होने की वजह से मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं हॉस्पिटल की ओपीडी में आए मरीजों के लिए वैकल्पिक तौर पर ऑफलाइन पर्चियां काटी गई। इधर ऑनलाइन सिस्टम ठप होने की वजह से जांच की बिलिंग भी नहीं हो पाई। वहीं मरीजों का पुराना रिकॉर्ड भी डॉक्टर नहीं देख पाए। इसके चलते इलाज की आस लेकर आए कई मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।
सर्वर डाउन के मुद्दे को लेकर शनिवार को यहां पर दिल्ली से भी टीम पहुंची। टीम ने यहां पर फोटो वीडियोग्राफी भी की। बताया जा रहा है कि टीम ने सर्वर से संबंधित जानकारी भी ली। बता दें कि एम्स हॉस्पिटल में पिछले पांच दिनों से सर्वर डाउन चल रहा है। हॉस्पिटल प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद अभी तक सर्वर की समस्या को दुरुस्त नहीं किया गया है। यहां पर पर्ची कटने से लेकर मरीजों की जांच रिपोर्ट तक एक ही क्लिक पर डॉक्टर को मिल जाती है लेकिन ऑनलाइन सिस्टम ठप होने की वजह से यह समस्या सामने आ रही है। हॉस्पिटल प्रशासन पिछले पांच दिन से मरीजों के लिए वैकल्पिक तौर पर ऑफलाइन पर्ची व्यवस्था कर रहा है।
2023-08-05