जयपुर, (विसं) : मरुधरा का रण जीतने के लिए कांग्रेस भी बीजेपी की तर्ज पर अपनी टीम को खड़ा कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया तैयारियों की निगरानी के लिए एआईसीसी पर्यवेक्षक के रूप में पवन खेड़ा की नियुक्ति को मंजूरी दी है। राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं।
टिकट की जुगत : मंत्री जोशी व राठौड़ दिल्ली में
जयपुर, (विसं) : कांगे्रस में टिकट को लेकर मंत्री, विधायक आदि सक्रिय हो गए हैं। जिनको भी टिकट मिलने में संशय है वही अपनी विधानसभा छोडक़र वरिष्ठ नेताओं के चक्कर लगा रहे हैं। दो दिन से आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है। मंत्री महेश जोशी भी दिल्ली में हैं। बताया जाता है कि अपनी टिकट को लेकर वह आला नेताओं व हाईकमान से जुगत लगाने में लगे हैं। इन्होंने सीनियर पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री, केसी वेणुगोपाल से लेकर कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी की है।
2023-10-12