जिले में लगातार हो रही रिमझिम वर्षा ने बढ़ाई किसानों की चिन्ता
खेतों में कटी हुई बाजरा फसल भीगने से दाना व कड़बी की गुणवत्ता हुई खराब
बीमित किसान 72 घंटे में फसल खराबे की दर्ज करवाये शिकायत
दौसा, 17 सितम्बर : जिले में गत दिनों से लगातार हो रही रिमझिम वर्षा से खेतों में कटाई के बाद पड़ी हुई बाजरे की फसल के दाने व कड़बी की गुणवत्ता में नुकसान हुआ है। रविवार को संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दौसा पी०सी० मीणा ,सहायक निदेशक कृषि विस्तार दौसा नवल किशोर मीणा, कृषि अधिकारी दौसा अशोक कुमार मीणा , सांख्यिकी अधिकारी डॉ सुखराम मीणा , फसल बीमा कंपनी के जिला प्रतिनिधि जयंत पांचाल , ने क्षेत्र के मानपुर , सिकराय, ठीकरिया , पीलोड़ी , खेड़ला गदाली , लालपुर , समलेटी सहित दर्जनों गांवों का फील्ड भ्रमण कर वर्षात से फसलों में हुए नुकसान का जायजा लिया एवं किसानों को फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी दी गई ।
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दौसा पी० सी० मीना ने बताया कि जिन किसानों ने खरीफ 2023 में अपनी फसलों का बीमा करवाया है व वर्षात से कटाई के बाद फसलों में वर्षात से नुकसान हुआ है वे बीमित किसान फसलों में हुए नुकसान की शिकायत दौसा जिले के लिए अधिकृत फसल बीमा कम्पनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के टोल फ्री नम्बर 18001809519 या क्रॉप इंश्योरेंस एप या लिखित में 72 घण्टे के अंदर – अंदर देवे ताकि नियम अनुसार कृषि विभाग एवं फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा बीमित फसलों में कटाई उपरांत हुए नुकसान का सर्वे करवा कर क्लेम की कार्रवाई की जा सके। कृषि अधिकारी दौसा अशोक कुमार मीना ने बताया की फसल बीमा योजना के तहत फसल कटाई के बाद 14 दिन की अवधि तक फसलों में वर्षात एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान होने पर किसानों को व्यक्तिगत रूप से क्लेम के लिए घटना के 72 घंटे के अंदर-अंदर ऑनलाइन या लिखित में शिकायत दर्ज करवानी होती है । क्षेत्र में अभी खेतों में कटी पड़ी बाजरा फसल के दाना एवं कड़वी की गुणवत्ता खराब हुई है दानों का रंग काला पड़ चुका है। मौके पर उपस्थित किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों से फसलों में हुए खराबे का उचित मुआवजा दिलाने की मांग की गई।