उदयपुर में अग्रवाल समाज की बैठक में राजनीतिक भविष्य को लेकर हुई चर्चा

Share:-


उदयपुर, 27 अक्टूबर(ब्यूरो): अग्रवाल समाज ने गुरुवार को उदयपुर में हुई बैठक में राजनीतिक भविष्य को लेकर मंथन किया। जिसमें राजस्थान प्रदेश में प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा अग्रवाल समाज को आशा अनुरूप प्रतिनिधित्व नहीं देने एवं विधानसभा में सिर्फ एक ही उम्मीदवार उतारने पर रोष जताया गया।
बैठक में पश्चिमी क्षेत्र अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष केके गुप्ता, समाज के पदाधिकारी प्रकाश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, बालमुकुंद पिद्दी, दिनेश अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल, मदनलाल अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, केएम जिंदल, संतलाल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, आशा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष और युवा उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमारा समाज अपना राजनीतिक भविष्य बनाने की दिशा में चिंतन और मनन करें। पिछले दिनों देश के प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं, उसमें हमारे अग्रवाल समाज का प्रतिनिधित्व बिल्कुल नगण्य सा प्रतीत हो रहा है। प्रदेश भर में सैकड़ो की संख्या में टिकट की मांग रहे कर रहे समाज जनों को दरकिनार करते हुए मात्र एक प्रत्याशी अग्रवाल समाज से बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल अग्रवाल समाज को सिर्फ वोट बैंक नहीं समझें, क्योंकि हमारा समाज वह समाज है जो वोट तो रखता ही है लेकिन इसके साथ ही यह समाज आर्थिक दृष्टिकोण से सहायता और अनुदान देने में भी सबसे अग्रणी रहता है। आगामी समय में देश की लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं और इन चुनाव में पूरा अग्रवाल समाज फिर से एकजुट और संगठित होकर समाज के लिए टिकट की मांग सभी राजनीतिक दलों के समक्ष रखेगा और विशेष करके उदयपुर संभाग की अनारक्षित लोकसभा सीटों पर भी विशेष जोर लगाकर टिकट की मांग रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *