बाघिन एरोहेड ने दिया तीन शावकों को जन्म, वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर

Share:-

सवाई माधोपुर । सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर से एक बार फिर खुशखबरी सामने आई है। इस बार रणथंभौर की बाघिन टी-84 एरोहेड ने यह खुशखबरी दी है। दरअसल रणथंभौर के वन क्षेत्र में विचरण करने वाली बाघिन टी-84 एरोहेड ने तीन शावकों को जन्म दिया है। बाघिन के एक साथ तीन शावकों के जन्म देने की खबर को लेकर वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है। आज जब रणथंभौर का फील्ड स्टॉफ जंगल में वन्यजीवों की ट्रैकिंग एंव मॉनिटरिंग कर रहा था। उसी दौरान बाघिन टी 84 अपने तीन नन्हें शावकों के साथ नजर आई। फील्ड स्टॉफ ने बाघिन एंव नन्हें शावकों की फोटो एंव वीडियो अपने कैमरों में कैद की और उच्च अधिकारियों को बाघिन के माँ बनने की जानकारी दी। बाघिन के तीन शावकों को जन्म देने की खबर सामने आने के बाद डीएफओ मोहित गुप्ता ने बाघिन एंव शावकों की सुरक्षा को लेकर वनकर्मियों की टीम तैनात कर दी। जो लगातार बाघिन व शावकों की मॉनिटरिंग में जुट गई। वनाधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बाघिन टी 84 एरोहेड चौथी बार माँ बनी है। बाघिन टी 84 रणथंभौर की प्रसिद्ध बाघिन टी 19 की बेटी है । जिसकी उम्र करीब 9 वर्ष हो चुकी है। शावकों को जन्म देने से बाघिन काफी कमजोर दिखाई दे रही है । जिसकी मॉनिटरिंग के लिए मेडिकल टीम भी तैनात की गई ।जो बाघिन की पल पल की मॉनिटरिंग कर रही है । सुखद एंव बड़ी बात ये है कि रणथंभौर में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ रहा है। जो रणथंभौर के पर्यटन एंव बाघ संरक्षण के लिहाज से काफी अहम है। रणथंभौर में अब तकरीबन 81 बाघ- बाघिन एंव शावक हो चुके है जो रणथंभौर के लिए बड़ी बात है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *