विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत
जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे इंडोर एवं आउटडोर गेम्स के तहत वॉलीबाल, बैडमिंटन व टेबल टेनिस की प्रतियोगिताओं के फाइनल मैच खेले गए।
एसोसिएशन के महासचिव गिरधरसिंह भाटी ने बताया कि अधिवक्ताओं के इन्डोर एवं आउट-डोर गेम्स अधिवक्ता सुरेन्द्रसिंह गागुडा व अनिल देवड़ा के संयोजन में वॉलीबाल, बैडमिंटन व टेबल टेनिस की प्रतियोगिताओं के फाइनल मैचों का आयोजन किया गया जिसमें बैडमिंटन एकल में अनिल भंसाली विजय रहे रनरअप नवनीतसिंह बिरख रहे। बैडमिंटन यूगल में अनिल भंसाली के साथ कार्तिक लोढा बनाम नवनीतसिंह र्बिख व पल्लव शर्मा के मध्य खेला गया जिसमें अनिल भंसाली व कार्तिक लोढा विजय रहे। बैडमिंटन महिलाओं के गेम्स में कुमकुम शाह व भारती जांगिड के मध्य मैंच हुआ जिसमें भारती जांडिग ने कुमकुम शाह को हराया। टेबल टेनिस की पुरूष एकल में श्रयंस मरडिया बनाम कार्तिक लोढा के मध्य फाइनल खेला गया जिसमें कार्तिक लोढा विजय रहे। टेबल टेनिस पुरूष युगल के फाइनल मैच में शंशाक जोशी व पल्लव शर्मा बनाम पुष्पेन्द्रसिंह पंवार व श्रयंस मरडिया के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें शशांक जोशी व पल्लव शर्मा ने जीत हासिल कर फाइनल मैच जीता। वॉलीबाल का फाइनल मैच सुमेर स्कुल मैदान में खेला गया जिसमें चन्द्र प्रकाश गोयल क्लब बनाम जीतेन्द्र चौधरी क्लब के मध्य ख्ेाला गया जिसमें जितेेन्द्र चौधरी क्लब ने 2.0 से फाइनल मैच जीतकर विजेता रहे। बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस के फाइनल मैचों में एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी, उपाध्यक्ष गोकुलेश बोहरा, महासचिव गिरधरसिंह भाटी, सहसचिव दीपक थानवी, पुस्तकालय सचिव माया गहलोत, कोषाध्यक्ष देवाराम चौधरी सहित प्रतियोगिताओं आयोजन समिति के सदस्य सुरेन्द्रसिंह गागुडा व अनिल देवड़ा, पुष्पेन्द्रसिंह पंवार व वसीम अहमद का सहयोग रहा। प्रतियोगिताओं के सभी प्रतिभागियों को स्मृतिचिन्ह व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रतियोगिता के मुख्य रैफरी राज सारस्वत थे जिन्हे भी एसोसिएशन की तरफ से स्मृति चिन्ह भेट किए गए।
2023-10-27