जोधपुर। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में सत्र जुलाई-2023 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।
क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने बताया कि इग्नू में मास्टर डिग्री कार्यक्रम एमसीए (कम्प्यूटर विज्ञान), एमए हिन्दी, अंग्रेजी, ग्रामीण विकास, पर्यटन, इतिहास, सामाजिक कार्य, सामाजिक कार्य (परामर्श), दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, पर्यटन प्रबन्धन, समाजशास्त्र, गांधी एवं शांति अध्ययन, विस्तार अध्ययन, दूरस्थ शिक्षा, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन एवं मनोविज्ञान में प्रवेश ले सकते है व बैचलर डिग्री कार्यक्रमों बीसीए (कम्प्यूटर विज्ञान), बी.ए., बी.कॉम, बी.एससी. बैचलर डिग्री सामाजिक कार्य, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में स्नातक में प्रवेश ले सकते हैं। वहीं विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों व प्रमाण-पत्र कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते है।
2023-05-16