नए जिलों में कलक्टर के बाद लगाए एडीएम

Share:-

जोधपुर के तीनों जिलों में पूरी तरह से नया होगा प्रशासनिक ढांचा

जोधपुर। राजस्थान सरकार ने नए जिले बनाने के साथ ही अब उनमें अधिकारियों की नियुक्ति भी पूरी करने की कवायद शुरू कर दी है। पहले सभी नए जिलों में कलक्टर लगाए गए और अब एडीएम की नियुक्ति के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

जोधपुर ग्रामीण और फलोदी समेत राजस्थान में नए बनाए गए जिलों में सरकार ने एडीएम की नियुक्ति कर दी है। अब जोधपुर के तीनों जिलों में पूरी तरह से प्रशासनिक ढांचा नया होगा। जोधपुर का वर्तमान जिला और नए बने जिले भी इससे काफी प्रभावित होंगे।

विधानसभा चुनाव में जोधपुर के तीनों जिलों की कमान नए अधिकारी ही संभालेंगे। जोधपुर ग्रामीण में एडीएम ओमप्रकाश को लगाया गया है, वे श्रीगंगानगर में यूआइटी के सेक्रेटरी पद से ट्रांसफर हो कर आए हैं। नगर निगम जोधपुर उत्तर के अतिरिक्त आयुक्त बजरंग सिंह का ट्रांसफर नए बनाए गए जिले खैरथल में एडीएम पद पर किया गया है। जोधपुर के जिला रसद अधिकारी कालूराम खौड़ को नए बनाए गए जिले फलोदी में एडीएम लगाया गया है। इसके अलावा जोधपुर और पाली संभाग में बनाए गए नए जिलों में भी आरएएस अधिकारियों को एडीएम के तौर पर लगाया गया है।

बता दे कि जोधपुर शहर में प्रशासनिक और पुलिस का ढांचा राज्य सरकार पहले ही बदल चुकी है। जोधपुर कमिश्नरेट और ग्रामीण क्षेत्र के कई पुलिस थानों में सीआई से लेकर आरपीएस तक के अधिकारियों को बदला जा चुका है। कई थानों के सीआई जोधपुर संभाग के बाहर से आए हैं। ताकि चुनावी प्रक्रिया को बिना किसी भेदभाव या दबाव के करवाया जा सके।

इसके साथ ही कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार ने आरएएस अधिकारियों की बड़ी तबादला सूची जारी की थी। इसमें जोधपुर के एडीएम प्रथम, द्वितीय और शहर के कई अधिकारियों के तबादले किए थे। इसके अलावा नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्र के कई उपखंड के अधिकारी भी बदले गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *