जयपुर, 26 अगस्त। राजस्थान हाईकोर्ट के सीजे एजी मसीह की अध्यक्षता में शनिवार को हाईकोर्ट की पूर्णपीठ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीजे सहित जयपुर और जोधपुर पीठ के तीस जजों ने हिस्सा लिया। जबकि चार न्यायाधीश किन्हीं कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो पाए।
बैठक में रूल कमेटी की सिफारिशों के अनुसार करीब दो दर्जन एजेंडों पर चर्चा की गई। सूत्रों को अनुसार बैठक में प्रदेश में कोर्ट की संख्या बढ़ने के अनुपात में न्यायिक सेवा के पदों में बढोतरी करने का निर्णय लिया गया है। वहीं एडीजे सेवा में दिव्यांगों को आयु सीमा में पांच साल की छूट और भर्ती परीक्षा के अंकों में भी पांच फीसदी की छूट देने पर सहमति हुई।
इसके अलावा पांच डीजे को कंफर्म किया गया और पचास न्यायिक अधिकारियों के एडहॉक प्रमोशन को एक साल और बढाया गया। वहीं बैठक में हाईकोर्ट में चालक पद पर नियुक्ति के लिए ट्रांसपोर्ट लाइसेंस की अनिवार्यता के बजाए हल्के मोटर वाहन लाइसेंस होने को मंजूरी दी गई।