एक्सटेम्पोर एक्टिंग कॉम्पिटिशन में देवांशी अव्वल

Share:-

जयपुर, 21 सितंबर। आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) कैंपस में गुरुवार को आईआईएसयू थियेट्रिकल सोसायटी की तरफ से एक्सटेम्पोर एक्टिंग कॉम्पिटिशन आयोजित हुई। कॉम्पीटिशन में अनेक स्टूडेंट्स ने उत्साह से हिस्सा लिया। इसमें प्रथम देवांशी मट्टड़, द्वितीय कुमुद जोपत और तृतीय स्थान पर निशदा गेरा व जाह्नवी इष्टवाल रहीं। कोऑर्डिनेटर डॉ.प्राची शर्मा ने बताया कि कॉम्पिटिशन मकसद स्टूडेंट्स में आत्मविश्वासी और बेहतर वक्ता बनाना रहा, ताकि वे निडर होकर किसी भी विषय पर अपने विचार व्यक्त कर सकें। स्टूडेंट्स को मौके पर ही एक चिट दी गई और उन्हें वहीं भूमिका निभानी थी। कॉम्पिटिशन के जज पैनेलिस्ट में एक्टिव थिएटर प्रैक्टिशनर्स गरिमा इसरानी और एंजेला बिनॉय शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *