मृतक जितेंद्र सिंह अपनी पत्नी को शिला अस्पताल दिखाने गया हुआ था तभी भैरू गुर्जर,करण गुर्जर,दिनेश भील व उसके अन्य साथियो द्वारा धार दार हथियारो से हमला बोल दिया जिसके चलते पत्नी की मौके पर ही मोत हो गई और जीतू गंभीर घायल हो गया जिसे तत्काल झालावाड़ रेफर किया जहा रास्ते में जीतेन्द्र की मौत हो गई.पुरे भवानीमण्डी क्षेत्र में भय का वातावरण बना हुआ है. हैं श्री राजपुत करणी सेना जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि हमारे राजपुत समाज की मांग है की मृतक जितेन्द्र सिंह का शव का अन्तिम संस्कार तब ही करेगे जब सरकार हमारी मांगों को पुरा करेगी.
मृतक की पहली पत्नी सीमा कँवर को सरकारी नौकरी व तीनो बच्चो को 25-25 लाख रूपये की मुआवाजा राशि राजस्थान सरकार द्वारा दिलवाई जावे जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके. एवंम मुलजिम को सहयोग प्रदान करने पुलिस कर्मी मुकेश गुर्जर, निरन्जन गुर्जर भवानीमण्डी जेलर किशोर सिंह जेलर, साहेब सिंह गुर्जर झालावाड पुलिस लाईन को कानूनी कार्यवाही कर पुलिस विभाग से निष्काशित कर बर्खात करे एवं मुलजिमान भैरू गुर्जर द्वारा किये गये सरकारी सम्पत्ति व अवैध मकानो व जमीनों पर कब्जे तीन दिन के अन्दर प्रशासन द्वारा हटाया जावे. इन मांगों को लेकर झालावाड़ मोर्चरी के सामने धरने पर बैठ गए.
बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा की समझाइश के बाद
श्री राजपुत करणी सेना एवं परिजनों के बीच वार्ता के बाद कई मांगों पर सहमति बनी उसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
2023-09-15