टोंक,: बरौनी थाना पुलिस ने मारपीट व लूट कर फरार हुए आरोपियों को गिरफतार किया है। बरौनी थाना अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि किशन लाल गुर्जर निवासी अभयपुरा ने 30 जुलाई 2023 को बरौनी थाने में हाजिर होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की मेरा भाई ग्राम पंचायत खंडवा सरपंच देवनारायण गुर्जर ,व केदार गुर्जर को फोन पर सूचना मिली की नला रोड पर जंगल में कुछ लोग पेड़ों को काट रहे हैं जिसकी सूचना मिलते ही मोटरसाइकिल से रवाना हुए वह मौके पर जाकर वीडियो बनाना शुरू किया तो कुछ लोगों ने लकड़ियो से मारपीट शुरू कर दी जिससे देवनारायण का पैर फेक्चर हो गया व मोबाइल को छिन कर फरार हो गये पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की 2माह वांछित आरोपी नानूराम पुत्र कंवरीलाल जाति मीणा उम्र 40 वर्ष निवासी सकतपुरा थाना कालूराम पुत्र रामकुंवार जाति मीणा उम्र 38 वर्ष निवासी सकतपुर थाना बरोनी गोविंद पुत्र लक्ष्मीनारायण उम्र 25वर्ष निवासी सकतपुरा थाना बरोनी
महेंद्र पुत्र रामफूल जाती मीणा उम्र 31 वर्ष निवासी सकतपुरा थाना बरोनी को गिरफतार कर बुधवार को निवाई न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।
2023-10-11